Monday, 29 April 2013
Mrigashira (मृगशिरा) ~ The 5th nakshatra.
The first two charana/pada/quarters of this nakshatra are part of Vrushabha rashi (वृषभ) or Taurus. The latter half of this star belong to Mithuna rashi(मिथुन) or Gemini (from 23°20’ Taurus to 6°40’ Gemini).
The following Sanskrit syllables correspond with this Nakshatra, and would belong at the beginning of a first name:
· Ve (Devanagari: वे)
· Vo (Devanagari: वो)
· Ka (Devanagari: क)
· Ki (Devanagari: कि)
Mrigasira Nakshatra extends from after 23°20 in Vrishabha Rasi up to 6°40 in Mithuna. Star is governed by mars and the presiding deity is Chandra.
Symbol is Antelope or Deer.
Rules the following parts of the body : face, chin, cheeks, larynx, palate, throat, vocal chord, arms, shoulders, thymus gland, upper ribs.
The word Mriga represents forests, gardens, a search, a seeking to find, to roam about in forests and a hunter, to seek to blaze the trail, a guide and preceptor.
Mrigashirsha is partly in Vrishabha and partly in Mithuna.
It conveys the ideas of searching for beautiful faces, visit or request a girl in marriage. People born in this nakshatra have a strong body and moderate complexion.
This is referred to as the Star of searching. People born in this nakshatra are constantly searching or looking for something. They are restless, nervous types always traveling. They are collectors looking for one more piece to add to their collections. They are gentle, peaceful, tender and have large soft doe like eyes.
They are seekers and are powerful investigators and researchers. They are highly intelligent and their quest will eventually take them to spiritual dimensions of their soul. The fun is in the chase or the journey not the destination.
The first two charana/pada/quarters of this nakshatra are part of Vrushabha rashi (वृषभ) or Taurus. The latter half of this star belong to Mithuna rashi(मिथुन) or Gemini (from 23°20’ Taurus to 6°40’ Gemini).
The following Sanskrit syllables correspond with this Nakshatra, and would belong at the beginning of a first name:
· Ve (Devanagari: वे)
· Vo (Devanagari: वो)
· Ka (Devanagari: क)
· Ki (Devanagari: कि)
Mrigasira Nakshatra extends from after 23°20 in Vrishabha Rasi up to 6°40 in Mithuna. Star is governed by mars and the presiding deity is Chandra.
Symbol is Antelope or Deer.
Rules the following parts of the body : face, chin, cheeks, larynx, palate, throat, vocal chord, arms, shoulders, thymus gland, upper ribs.
The word Mriga represents forests, gardens, a search, a seeking to find, to roam about in forests and a hunter, to seek to blaze the trail, a guide and preceptor.
Mrigashirsha is partly in Vrishabha and partly in Mithuna.
It conveys the ideas of searching for beautiful faces, visit or request a girl in marriage. People born in this nakshatra have a strong body and moderate complexion.
This is referred to as the Star of searching. People born in this nakshatra are constantly searching or looking for something. They are restless, nervous types always traveling. They are collectors looking for one more piece to add to their collections. They are gentle, peaceful, tender and have large soft doe like eyes.
They are seekers and are powerful investigators and researchers. They are highly intelligent and their quest will eventually take them to spiritual dimensions of their soul. The fun is in the chase or the journey not the destination.
Saturday, 20 April 2013
Bhakoot Dosh
Bhakoot Dosh
Bhakoot suggests the pair will have capability of achieving good health, mutual agreement, happiness, longevity and prosperity to live a happy life together. It is calculated by determining the position of bride/grooms Moon Sign from grooms/bride Moon Sign. Bhakoot controls the mind.
In our Astrology the Moon is related to or has a direct relationship with mind, i.e. Mental soundness. So Bhakoot represents the following qualities or Traits. Mental Soundness, Life of Children, Economic Conditions or Status, Marital Bond or Attachments.
Rashis are controlled by Chandra, they affect the love and romance aspect of the marriage. Bhakoot dosha occurs when the Rashis conflict or are oppossed. Due to this dosha, either or both would not display emotions of love or romance towards the other. One or both will be left with the yearning of being loved. This can affect chances for fertility and pregnancy, cause troublesome pregnancies and delay in having children and limit the number of kids they can have. So when it comes to 0 (zero) generally astrologers will advice against the marriage.
The malefic effects are however, are reduced or ignored in the following cases:
(i) If moon sign lords are friends.
(ii) If Moon sign lords are same.
Bhakoot suggests the pair will have capability of achieving good health, mutual agreement, happiness, longevity and prosperity to live a happy life together. It is calculated by determining the position of bride/grooms Moon Sign from grooms/bride Moon Sign. Bhakoot controls the mind.
In our Astrology the Moon is related to or has a direct relationship with mind, i.e. Mental soundness. So Bhakoot represents the following qualities or Traits. Mental Soundness, Life of Children, Economic Conditions or Status, Marital Bond or Attachments.
Rashis are controlled by Chandra, they affect the love and romance aspect of the marriage. Bhakoot dosha occurs when the Rashis conflict or are oppossed. Due to this dosha, either or both would not display emotions of love or romance towards the other. One or both will be left with the yearning of being loved. This can affect chances for fertility and pregnancy, cause troublesome pregnancies and delay in having children and limit the number of kids they can have. So when it comes to 0 (zero) generally astrologers will advice against the marriage.
The malefic effects are however, are reduced or ignored in the following cases:
(i) If moon sign lords are friends.
(ii) If Moon sign lords are same.
Thursday, 11 April 2013
Nav Samvatsar 2070
Nav Samvatsar 2070
New Samvat 2070 known as Hindu New Year will start from 11th April 2013. This Samvat will be known as Vijayanama (पराभव). The King of this year is Jupiter and Minister is Saturn.
Thursday, 4 April 2013
गायत्री मंत्र
गायत्री मंत्र
गायत्री सनातन एवं अनादि मंत्र है। पुराणों में कहा
गया है कि सृष्टिकर्त्ता ब्रह्मा को आकाशवाणी द्वारा गायत्री मंत्र प्राप्त हुआ था,
इसी गायत्री की साधना करके उन्हें सृष्टि निर्माण की शक्ति प्राप्त हुई। गायत्री के
चार चरणों की व्याख्या स्वरूप ही ब्रह्माजी ने चार मुखों से चार वेदों का वर्णन किया।
गायत्री को वेदमाता कहते हैं। चारों वेद, गायत्री की व्याख्या मात्र हैं। गायत्री को
जानने वाला वेदों को जानने का लाभ प्राप्त करता है। गायत्री मन्त्र का अर्थ है उस परम सत्ता की महानता की स्तुति जिसने इस ब्रह्माण्ड को रचा है । यह मन्त्र उस ईश्वरीय सत्ता की स्तुति है जो इस संसार में ज्ञान और और जीवन का स्त्रोत है, जो अँधेरे से प्रकाश का पथ दिखाती है । गायत्री मंत्र लोकप्रिय यूनिवर्सल मंत्र के रूप में जाना जाता है. के रूप में मंत्र किसी भी धर्म या एक देश के लिए नहीं है, यह पूरे ब्रह्मांड के अंतर्गत आता है। यह अज्ञान को हटा कर ज्ञान प्राप्ति की स्तुति है ।
मन्त्र विज्ञान के ज्ञाता अच्छी तरह से जानते हैं कि शब्द, मुख के विभिन्न अंगों जैसे जिह्वा, गला, दांत, होठ और जिह्वा के मूलाधार की सहायता से उच्चारित होते हैं । शब्द उच्चारण के समय मुख की सूक्ष्म ग्रंथियों और तंत्रिकाओं में खिंचाव उत्पन्न होता है जो शरीर के विभिन्न अंगों से जुडी हुई हैं । योगी इस बात को भली प्रकार से जानते हैं कि मानव शरीर में संकड़ों दृश्य -अदृश्य ग्रंथियां होती है जिनमे अलग अलग प्रकार की अपरिमित उर्जा छिपी है । अतः मुख से उच्चारित हर अच्छे और बुरा शब्द का प्रभाव अपने ही शरीर पर पड़ता है । पवित्र वैदिक मंत्रो को मनुष्य के आत्मोत्थान के लिए इन्ही नाड़ियों पर पड़ने वाले प्रभाव के अनुसार रचा गया है ।
गायत्री मंत्र संक्षेप में
ॐ भूर्भुवः स्वः
तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्यः धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्
गायत्री मंत्र (वेद ग्रंथ की माता) को हिन्दू धर्म में सबसे उत्तम मंत्र माना जाता है. यह मंत्र हमें ज्ञान प्रदान करता है. इस मंत्र का मतलब है - हे प्रभु, क्रिपा करके हमारी बुद्धि को उजाला प्रदान कीजिये और हमें धर्म का सही रास्ता दिखाईये. यह मंत्र सूर्य देवता (सवितुर) के लिये प्रार्थना रूप से भी माना जाता है.
हे प्रभु! आप हमारे जीवन के दाता हैं
आप हमारे दुख़ और दर्द का निवारण करने वाले हैं
आप हमें सुख़ और शांति प्रदान करने वाले हैं
हे संसार के विधाता
हमें शक्ति दो कि हम आपकी उज्जवल शक्ति प्राप्त कर सकें
क्रिपा करके हमारी बुद्धि को सही रास्ता दिखायें
मंत्र के प्रत्येक शब्द की व्याख्या
गायत्री मंत्र के पहले नौं शब्द प्रभु के गुणों की व्याख्या करते हैं
ॐ = प्रणव
भूर = मनुष्य को प्राण प्रदाण करने वाला
भुवः = दुख़ों का नाश करने वाला
स्वः = सुख़ प्रदाण करने वाला
तत = वह, सवितुर = सूर्य की भांति उज्जवल
वरेण्यं = सबसे उत्तम
भर्गो = कर्मों का उद्धार करने वाला
देवस्य = प्रभु
धीमहि = आत्म चिंतन के योग्य (ध्यान)
धियो = बुद्धि, यो = जो, नः = हमारी, प्रचोदयात् = हमें शक्ति दें (प्रार्थना)
इस प्रकार से कहा जा सकता है कि गायत्री मंत्र में तीन पहलूओं क वर्णं है - स्त्रोत, ध्यान और प्रार्थना.
तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्यः धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्
गायत्री मंत्र (वेद ग्रंथ की माता) को हिन्दू धर्म में सबसे उत्तम मंत्र माना जाता है. यह मंत्र हमें ज्ञान प्रदान करता है. इस मंत्र का मतलब है - हे प्रभु, क्रिपा करके हमारी बुद्धि को उजाला प्रदान कीजिये और हमें धर्म का सही रास्ता दिखाईये. यह मंत्र सूर्य देवता (सवितुर) के लिये प्रार्थना रूप से भी माना जाता है.
हे प्रभु! आप हमारे जीवन के दाता हैं
आप हमारे दुख़ और दर्द का निवारण करने वाले हैं
आप हमें सुख़ और शांति प्रदान करने वाले हैं
हे संसार के विधाता
हमें शक्ति दो कि हम आपकी उज्जवल शक्ति प्राप्त कर सकें
क्रिपा करके हमारी बुद्धि को सही रास्ता दिखायें
मंत्र के प्रत्येक शब्द की व्याख्या
गायत्री मंत्र के पहले नौं शब्द प्रभु के गुणों की व्याख्या करते हैं
ॐ = प्रणव
भूर = मनुष्य को प्राण प्रदाण करने वाला
भुवः = दुख़ों का नाश करने वाला
स्वः = सुख़ प्रदाण करने वाला
तत = वह, सवितुर = सूर्य की भांति उज्जवल
वरेण्यं = सबसे उत्तम
भर्गो = कर्मों का उद्धार करने वाला
देवस्य = प्रभु
धीमहि = आत्म चिंतन के योग्य (ध्यान)
धियो = बुद्धि, यो = जो, नः = हमारी, प्रचोदयात् = हमें शक्ति दें (प्रार्थना)
इस प्रकार से कहा जा सकता है कि गायत्री मंत्र में तीन पहलूओं क वर्णं है - स्त्रोत, ध्यान और प्रार्थना.
गायत्री मन्त्र के २४ अक्षरों का संयोजन और रचना सकारात्मक उर्जा और परम प्रभु को मानव शरीर से जोड़ने और आत्मा की शुद्धि और बल के लिए रचा गया है । गायत्री मन्त्र से निकली तरंगे ब्रह्माण्ड में जाकर बहुत से दिव्य और शक्तिशाली अणुओं और तत्वों को आकर्षित करके जोड़ देती हैं और फिर पुनः अपने उदगम पे लौट आती है जिससे मानव शरीर दिव्यता और परलौकिक सुख से भर जाता है । मन्त्र इस प्रकार ब्रह्माण्ड और मानव के मन को शुद्ध करते हैं। दिव्य गायत्री मन्त्र की वैदिक स्वर रचना के प्रभाव से जीवन में स्थायी सुख मिलता है और संसार में असुरी शक्तियों का विनाश होने लगता है । गायत्री मन्त्र जाप से ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति होती है । गायत्री मन्त्र से जब आध्यात्मिक और आतंरिक शक्तियों का संवर्धन होता है तो जीवन की समस्याए सुलझने लगती है वह सरल होने लगता है । हमारे शरीर में सात चक्र (मूलाधार चक्र, स्वाधिष्ठान चक्र, मणिपूर चक्र, अनाहद चक्र, विशुद्ध चक्र, आज्ञा चक्र एवं सहस्त्रार चक्र ये सभी सुषुम्ना नाड़ी से जुड़े हुए है ।) और 72000 नाड़ियाँ है, हर एक नाडी मुख से जुडी हुई है और मुख से निकला हुआ हर शब्द इन नाड़ियों पर प्रभाव डालता है । गायत्री मंत्र ऋग्वेद के छंद 'तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्' 3.62.10
और यजुर्वेद के मंत्र ॐ भूर्भुवः स्वः से मिलकर बना है। जिस प्रकार बीज के भीतर वृक्ष तथा वीर्य की एक बूंद के भीतर पूरा मनुष्य सन्निहित होता है, उसी प्रकार गायत्री के २४ अक्षरों में संसार का समस्त ज्ञान- विज्ञान भरा हुआ है ।। यह सब गायत्री का ही अर्थ विस्तार है ।।
Subscribe to:
Posts (Atom)